- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज जनपद के गांधी भवन प्रेक्षागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांधी भवन प्रेक्षागृह में साफ सफाई की स्थिति अत्यंत दयानीय पाई गयी, जिसे देखकर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गांधी भवन प्रेक्षागृह में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है तथा हर तरफ अव्यवस्था व भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं फर्श पर धूल व्याप्त है। प्रेक्षाग्रह के फर्श पर बिछी मैट अत्यंत जर्जर एवं कटी फटी तथा जीर्ण शीर्ण अवस्था में पाई गई, मैट पर भारी धूल व गंदगी भरी हुई थी, कुर्सियां टूटी हुई अव्यवस्थित मिली, जगह जगह दीवारों पर गुटखा व पान मसाला थूका हुआ देख कर जिलाधिकारी ने देख रेख हेतु तैनान किये गये कर्मी को मौके पर कार्य के प्रति लापरवाही के लिये फटकार लगाते हुये तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिये। गांधी भवन प्रेक्षागृह के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने गांधी भवन की देखरेख हेतु तैनात कर्मचारी को साथ लेकर सम्पूण गांधी भवन प्रेक्षागृह की स्थिति को स्वयं देखा व निर्देश दिये कि गांधी भवन की स्वच्छता व देख रेख के लिये किसी आउटसोर्स कर्मी को नियुक्ति किया जाये जिससे कि भवन की साफ-सफाई व देख-रेख का कार्य समुचित रूप से किया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द ही गांधी भवन प्रेक्षागृह की स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए।