- शाहजहांपुर। शासन की लाख सख्ती के बाबजूद स्वास्थय विभाग के कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर की तिलहर सीएचसी का है यहां पर तैनात स्टाफ नर्स का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स मरीज के तीमारदार से रुपयों की मांग करते हुए रिश्वत के रुपयों को बढाने की जिद्द कर रही है और जब तीमारदार रिश्वत के रुपये और नही बढाता है तो अन्त में स्टाफ नर्स उतने ही रुपयों की रिश्वत ले लेती है। तिलहर सीएचसी पर नर्स द्वारा रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित तीमारदार ने रिश्वत खोर नर्स की लिखित शिकायत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी की है। सी एम ओ को दिए गए शिकायती पत्र में पीडित ने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में दर्द हो रहा था तो उसने अपनी पत्नी को तिलहर सी एचसी पर लाकर दिखाया। आरोप है कि वहां पर तैनात स्टाफ नर्स ने इलाज के बदले दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी और बाद में एक हजार रुपये रिश्वत के ले भी लिए। इस पूरे मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एसपी गौतम ने बताया कि तिलहर सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स द्वारा रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी स्वास्थय कर्मी के खिलाफ जांच के लिए एक टीम बना दी गई है और जांच के बाद सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।