- शाहजहांपुर। कर्नाटक में शिमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल द्वारा गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन महानगर संयोजक हरीश प्रजापति एवं महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा भारतवर्ष के समस्त हिंदू समाज को वीर शिवाजी महाराणा प्रताप तथा बहनों को रानी लक्ष्मीबाई बनना पड़ेगा। क्योंकि अब जो समय आ रहा है वह कट्टरता की ओर इशारा कर रहा है। अतः हिंदू युवाओं को कट्टर बनना पड़ेगा। पुरानी कहावत है जैसे को तैसा इसलिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अपना टीम वर्क तैयार रखना पड़ेगा। इस प्रकार के मानसिकता के लोगों को सबक सिखाने के लिए अपने हाथों में तलवार और शस्त्र उठाकर जिहादी मानसिकता के लोगों को उत्तर देना पड़ेगा। यदि मेरी तरफ उंगली उठाएगा तो उसका सर कलम करने का काम किया जाएगा। अब बहुत हो चुका है धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी हैं यदि कर्नाटक शिमोगा जिले के बजरंग दल के कार्यकर्ता को तत्काल न्याय मिले उन्होंने कहा भारतवर्ष में हिंदू जनमानस को तैयार कर जिहादी मानसिकता के लोगों के खिलाफ तैयार किया जाएगा। जिससे समय-समय पर उत्तर दिया जा सके। विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री अशनील सिंह ने कहा की कर्नाटक मैं शिमोगा जिले के बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा रविवार को की गई है। जिसके विरोध में बजरंग दल मांग करता है कि मृतक के परिवार को 10000000 रुपये की धनराशि सरकार द्वारा तत्काल मुहैया कराई जाए तथा उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में लिया जाए। तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए वहां की सरकार को जिहादी मानसिकता के लोगों के साथ सख्ती से पेश आया जाए। अन्यथा की स्थिति में हिंदू समाज मजबूरन सड़कों पर उतरने के बाद होगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से राम गुप्ता, श्याम मिश्रा, महानगर सह संयोजक गोविंद मिश्रा, महानगर सुरक्षा प्रमुख केतन गुप्ता, रामनाथ, सचिन रावत, आशीष मिश्रा, आलोक शुक्ला, मोनू शुक्ला, धर्मेंद्र पाल सिंह, एडवोकेट देव प्रकाश पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।