- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र शाहजहाँपुर में निर्माणाधीन आडोटोरियम भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्र में पांच सौ व्यक्तियों की क्षमता के इस आडोटोरियम के निर्माण हेतु राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गयी है।
जिसकी लागत 1379.95/- लाख है। उक्त निर्माणाधीन भवन में आगणन के अनुसार 500 व्यक्तियों की क्षमता का आडोटोरियम, वांउड्रीवाल, गेट, रोड, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवर, ड्रेनेज, साउण्ड सिस्टम, जेनरेटर सेट, यू.पी.एस., एवं स्टेज लाइटिंग का प्रावधान किया गया है। नगर आयुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना हेतु यूनिट-30 सी. एण्ड डी.एस., जल निगम, शाहजहाँपुर को शासन द्वारा कार्यदायी संस्था नामित किया गया है तथा उनके द्वारा मै. कुमार ट्रेडिंग कम्पनी के माध्यम से उक्त निर्माण कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित रेजिडेन्ट इंजीनियर सी. एण्ड डी.एस. से कार्य विलम्ब होने के बारे में जानकारी ली रेजिडेन्ट इंजीनियर सी. एण्ड डी.एस. द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त निर्माणाधीन कार्य दिसम्बर 2021 मे पूर्ण होना था किन्तु कतिपय कारणो से कार्य विलम्ब से प्रारम्भ हो सका। रेजिडेन्ट इंजीनियर सी. एण्ड डी.एस. ने बताया कि उपलब्ध भूमि पर पूर्व में जल निगम कार्यालय स्थापित था जिसे खाली कराकर तोड़ने के उपरान्त कार्य प्रारंभ किया गया। वर्तमान में छत की ढलाई, भूतल के कॉलम की ढलाई, चिनाई का कार्य छत लेवल तक तथा शटरिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा वर्तमान में छत को कवर्ड करने हेतु शीट लगाने का कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने उक्त के सम्बन्ध में परियोजना प्रबंधक युनिट-30 सी. एण्ड डी.एस. जल निगम को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तीव्र गति सेे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त संतोष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि आडोटोरियम के मुख्य द्वार के दाहिने ओर कतिपय व्यक्तियों द्वारा टीन शेड का निर्माण किया गया है जिसका आवंटन निरस्त किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, एवं नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वह नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करते हुये उक्त अवैध निर्माण को हटवाना सुनिश्चित करें ताकि परियोजना में आ रहा व्यवधान दूर हो सके तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके। इसी दौरान उन्होने परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि वह उक्त परियोजना सम्बंधी कार्य को मानक के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ तथा तीव्र गति से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें तथा प्रगति से समय-समय पर अधोहस्ताक्षरी को अवगत भी करायें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, रेजिडेन्ट इंजीनियर, सी. एण्ड डी.एस. सुशील कुमार एवं अन्य सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।