- शाहजहांपुर। प्राचीन वाल्मीकि मंदिर कटिया टोला में महामानव संत गाडगे की 147 वीं जयंती को अंत्योदय कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी धूमधाम से चित्र पर फूल अर्पित मनाया गया।
इस मौके पर सपा नेता विकास चन्द्रा एड ने संत गाडगे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा संत गड़गे का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले में सन 1876 में 23 फ़रवरी हुआ था। संत गड़गे ने 1906 में घर छोड़ दिया था। महामानव संत गाडगे ने कहा था कि आधी रोटी खाओ पर बच्चों को पढ़ाओ समाज को इसी मूल मंत्र को अपनाकर शिक्षित होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सत्येंद्र एडवोकेट नगर विधानसभा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, जितेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, राजीव सिंह एडवोकेट, अमित वाल्मीकि बसपा नेता, रवि, जय कुमार, भैया लाल, मोहन लाल, राम प्रकाश, राम शंकर आदि लोग उपस्थित रहे।