- अल्हागंज। कस्बे मे हो रही श्री रामलीला में दूसरे दिन राम जन्म और मुनि आगमन की लीला का मंचन किया गया।
दिखाया गया कि रावण के अत्याचार से पृथ्वी व्याकुल हो गयी सारे देवताओं ने मिलकर भगवान श्री हरि विष्णु की आराधना की इसके बाद चक्रवर्ती सम्राट दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ का आयोजन कराया। जिसके फल स्वरुप प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भारत और शत्र का जन्म हुआ राक्षसों का संघार करने के लिए मुनि विश्वामित्र का राजा दशरथ की नगरी आयोध्या मे आगमन हुआ मुनि राम और लक्ष्मण को लेकर अपने साथ गये। कलाकारों का अभिनव देख दर्शक भावभिभोर हो उठे। मेला व्यवस्था में मेला कमेटी से रामलखन मिश्र अनिल गुप्ता गौरव गुप्ता श्याम सुंदर शुक्ला ध्रुव कुशवाह सहित आदि लोग मौजूद रहे।