--सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर विकसित करने के क्रम में जलालाबाद के विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने अनूठी पहल की है
--7 अक्टूबर से शुरू यह कार्यक्रम जन चौपाल के नाम से प्रत्येक दिन अलग अलग ग्राम पंचायत में 26 अक्टूबर तक चलेगा
- शाहजहांपुर/जलालाबाद जिसमें आज ब्लॉक जलालाबाद के ग्राम पंचायत कोला सिविलियन विद्यालय में जन चौपाल के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। निजी विद्यालयों की तरह अब सरकारी विद्यालयों में भी अभिभावक शिक्षक मिलन (पीटीएम) आयोजित हो रहा है। 7 अक्टूबर से शुरू यह कार्यक्रम जन चौपाल के नाम से प्रत्येक दिन अलग अलग ग्राम पंचायत में 26 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक दिन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद की तरफ से सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किया जा चुका है। विधायक हरि प्रकाश वर्मा का आयोजन पर कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मूल विचार व्यक्तित्व विकास एवं व्यक्ति निर्माण पर केंद्रित है। इस विचार के आधार पर जलालाबाद में शिक्षा एवं सशक्तिकरण के विषय पर पहल की गई है।
बेसिक शिक्षा के विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के समान होते हैं। प्रारंभिक स्तर पर सही दिशा देने से वह राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान दे सकते हैं। सरकार निरंतर सड़कें, पुल एवं अन्य विकास योजनाओं पर काम करके जीवन को सुगम बना रही है। सहज,सरल और सुगम जीवन के साथ साथ व्यक्तित्व निर्माण आवश्यक है। सरकार द्वारा जलालाबाद क्षेत्र में भी कई बड़े विकास कार्य हुए हैं। गंगा एक्सप्रेस वे सहित मार्गों का निर्माण, अस्पताल में एक्सरे मशीन सहित अनेकों सुधार के साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए अभिभावक शिक्षक मिलन बेहद आवश्यक है। अभी यह कार्ययोजना एक ब्लाक के लिए हैं। आगे इसको नियमित तौर पर सभी ब्लाक में चलाया जाएगा। आज इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी उत्सव आनंद, खंड विकास अधिकारी प्रहलाद कुमार, ग्राम प्रधान विमलेश कुमार प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे ।प्रशासन स्तर पर जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी किसी न किसी दिन उपस्थित रहेंगे।