- अल्हागंज-(अमित वाजपेयी)। आदर्श श्री रामलीला मेला कमेटी के सहयोग में होने वाली रामलीला मंचन को लेकर तिथि तय कर दी गई है जिसमें 6 नवंबर को भूमि पूजन के साथ विधिवत मंचन शुरू कर दिया जाएगा।
आदर्श श्री रामलीला मेला कमेटी के अध्यक्ष भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने बताया कि 6 नवंबर 2024 को भूमि पूजन के साथ मेला शुरू हो जाएगा जिसका समापन 15 नवंबर को होगा। इस बार मेले मे 8 नवंबर को रामलीला मंचन में पुष्प वाटिका धनुष भंग व परशुराम लक्ष्मण संवाद तथा श्री राम बारात सीता विवाह का आयोजन रात्रि में होगा। जो और भी नगर को चांद लगाएगा। वही 15 नवंबर को राम रावण युद्ध बाईपास से मार्केट होते हुए रामलीला मैदान तक जाएगा वहां असत्य पर सत्य की की विजय होगी और प्रभु श्री राम के हाथों रावण का वध होगा। इसके साथ ही उन्होने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मेले में आने वाले झूला सर्कस जादूगर आदि दुकानदार भाइयों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाऐगा। मेला कमेटी के साथ-साथ आदर्श श्री रामलीला मंच के निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा मेले में अच्छी देखरेख व अच्छी व्यवस्थाएं की जाएगी मेले से संबंधित जानकारी के लिए 9450444493,7317840741,9839351823,9161024284 पर संपर्क कर सकते है।