फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे गैंगस्टर एक्ट के मामले में इन दिनों आगरा जेल में बंद हैं। शहर के ठंडी सड़क पर उनका गुरुशरणम् के नाम से चार मंजिला होटल है। होटल गुरुशरणम् पर कई महीनों से प्रशासन की नजर में थी। डीएम ने सुनवाई के बाद कब्रिस्तान की जमीन पर होटल को बना होना पाया था। उनके आदेश के बाद सोमवार सुबह पांच बजे होटल पर प्रशासनिक अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया।
बसपा नेता की पत्नी बोलीं- मेरे पास हाईकोर्ट का स्टे
यह सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई, जो देर रात तक जारी रही। यह होटल करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बना हुआ था। होटल को गिराने की खबर सुनते ही बसपा नेता अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुुंच गईं और कार्रवाई का विरोध करने लगीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनका होटल नहीं गिरा सकता, उनके पास हाईकोर्ट का स्टे है।
यह सुनकर कुछ देर के लिए कार्रवाई को रोक भी दिया गया, लेकिन जब उनसे स्टे की कॉपी दिखाने को कहा, तो वह नहीं दिखा सकीं। इसके बाद फिर होटल पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। चार स्थानों पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखी थी।
अन्य प्रतिष्ठानों पर भी हो सकती है कार्रवाई
बसपा नेता अनुपम दुबे पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर सहित जानलेवा हमले सहित 63 मामले मैनपुरी, कानपुर, कन्नौज व फर्रुखाबाद में दर्ज हैं। वहीं अब तक डीएम के आदेश पर करीब 19 करोड़ की उनकी संपत्ति जब्त की जा चुकी है। बसपा नेता का ब्लॉक प्रमुख भाई अमित दुबे हरदोई जेल में निरुद्ध है। जबकि तीसरे नंबर का भाई डब्बन फरार चल रहा है। उस पर प्रशासन ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। बसपा नेता के होटल के बाद अब अन्य प्रतिष्ठानों पर भी प्रशासन की कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि बढ़पुर में बनी दो मंजिल इमारत पर अब प्रशासन की नजर है।