- शाहजहाँपुर। प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा के गंगा नगर काँट स्थित कृषि फार्म पर लखनऊ से आये संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड मुकेश कुमार ने महिला स्वयं सहायता समूह को कार्य करते हुए देखा और गन्ना के साथ सहफसली खेती लाइन से लाइन की दूरी, गन्ना पौध, सब्जी शिमला मिर्च, टमाटर, फूल गोभी, बंद गोभी, पाली हाउस आदि को भी देखा और फार्म पर एक एक बारीकी से देखने बाद ट्रेनिग सेंटर को भी देखा और कहा की आप किसानो के लिए प्रेरणा स्रोत है। आपको देखकर किसानो में काफी जागरूकता के साथ बदलाब आया होगा।
उनके साथ उप गन्ना आयुक्त बरेली मण्डल बरेली राजीव राय, उप चीनी आयुक्त बरेली जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र मिश्र, सहकारी चीनी तिलहर के प्रधान प्रबंधक जंगबहादुर यादव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उमाकांत द्विवेदी, मुख्य गन्ना अधिकारी चीनी मिल तिलहर दमनेश राय, महिला समूह की सदस्य रीना देवी, गंगा देवी, कन्याबती, रामसुखी , गौरव मिश्र, सोनपाल, अतुल श्रीवास्तव आदि साथ रहे।