Type Here to Get Search Results !





 




हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की, जयकारों से गूंजा डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण



  • शाहजहाँपुर। हरि विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण भगवान का जन्मदिवस, प्रति वर्ष की भांति डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया। सर्वप्रथम श्रीकृष्ण भगवान का गऊदूध, पंचामृत, गंगाजल, पुष्प, धूप, आरती आदि से पूजन किया गया। उसके पश्चात् सभी क्लास के बच्चो की, अनेकों कृष्ण गानों पर बच्चो ने धमाकेदार प्रस्तुती देकर अपना दमखम दिखाया। उसके पश्चात्, सबका पसंदीदा कार्यक्रम मटकी फोड़ हुआ, जिसमे सभी बच्चो ने पिरामिड बनाकर श्रीकृष्ण को अपने ऊपर चढ़ाते हुए, मटकी फुड़वाई, जिसमे से सभी बच्चो ने माखन, मिश्री, टाफी आदि खाई बच्चो की खुशी और अनुभूति कल्पना से परे थी।

शायद ये सभी बच्चो के बचपन की वो यादें है, जो वे अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते। जन्माष्टमी से साथ, टीचर्स डे प्रोग्राम को संचालित करते हुए, बीएसए अधिकारी रणवीर सिंह, जिला गाइड कैप्टन दीपेन्द्र कौर एवं जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निकहत परवीन को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चो व अध्यापकों को समय समय पर ऐसी प्रस्तुती और उत्साह वर्धन करने से सभी में एक क्रांति बनी रहती है। इसीलिए इस तरह के प्रोग्राम सभी का मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक है। अंत में प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने सभी अध्यापकों, अतिथिगण का अभिनंदन करते हुए, उन्हें स्मृति चिन्ह, पुरस्कार आदि देकर उनका सम्मान किया और कहा अध्यापक, देश और स्कूल शरीर के उन अंगो की भाती है। जिसके बिना एक स्वस्थ जीवन संभव ही नहीं, सभी जन अपने बच्चो को संस्कारों में जीवन भर अपने गुरुओं का सम्मान व आदर करने की सिख देनी चाहिए। जिसके बाद वो निश्चित ही अपने माता पिता का आदर भी करेंगे, और एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंशिका बाथम ने किया। साथ ही स्वेता अवस्थी, सान्या रोहरा, दीप्ती पाठक, रोमाना, चारु अग्निहोत्री, इकरा खान, मानसी रोहरा,शुभम सक्सेना, श्रुति शुक्ला, सोनम शुक्ला, शंकर लाल, पंकज सक्सेना, आकांक्षा मिश्रा, वंशिका, युवराज, आकाश विशाल सक्सेना उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C