--अजीजगंज में खंभों पर 1 महीने से लाइटें खराब है पार्षद ने कई बार शिकायत की
--नगर निगम अधिकारी गंभीरता से शिकायत का समाधान करें
- शाहजहांपुर। आज कई पार्षदों ने मिलकर समस्या समाधान पर चर्चा की। जिसमें कई मोहल्ले में लाइट की बहुत बड़ी समस्या है बिजली अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। पार्षदों ने कहा कि अधिकारी सरकार की छवि धूमिल न करें अगर अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाये तो उनके लिए ठीक नहीं होगा जल्द से जल्द बिजली पर ध्यान देकर समस्या का समाधान निकालें बृज विहार वार्ड के पार्षद रामबरन सिंह ,बाबूजइ के पार्षद विपिन सिंह यादव ने कहा कि अधिशासी अभियंता अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और मोहल्ले की लाइट को दुरुस्त करे हमारी सरकार की छवि को धूमिल न करें अजीजगंज के पार्षद मनीष गुप्ता ने कहा कि उनके यहां लगभग एक महीने से स्ट्रीट लाइट खराब है कई बार सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती से इस संबंध में वार्ता हुई लेकिन अभी तक लाईटें ठीक नहीं हुई यह बहुत चिंता का विषय है कि वह गंभीर मुद्दों पर चिंतन नहीं करती हैं /
पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि उनके वार्ड में जल भराव की समस्या बहुत अधिक है अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए पार्षद सीमा सारस्वत के पति संजय सारस्वत ने कहा कि उनके यहां कर सफाई कर्मचारी सेवानिवृत हो गए हैं उनके स्थान पर अभी तक उनको कर्मचारी नहीं मिले जिस की साफ सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है। पार्षद राजेश गंगवार ने कहा कि विद्युत अधिकारी अपनी कार्य शैली में सुधार लाएं। पार्षद लाल पुजारी ने कहा कि विद्युत अधिकारी अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं यह बहुत चिंता का विषय है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से अधिकारियों की शिकायत करेंगे। इस अवसर पर लालू पुजारी, विपिन सिंह यादव, सिद्धार्थ शुक्ला, अनमोल शुक्ला, रामबरन सिंह, राजेश गंगवार, मनीष गुप्ता, लालू पुजारी आदि लोग उपस्थित रहे।