- अल्हागंज-27 अगस्त 2023(अमित वाजपेयी).कस्बे के बारह पत्थर मार्ग से शनिवार की रात्रि पुलिस ने डेढ करोड की अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात्रि पुलिस देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरामय तलाश वांछित अपराधी में मामूर होकर ग्राम मंझा पश्चिमी तिराहा की तरफ जा रहे थे कि तभी बारहपत्थर रोड से मंझा पश्चिमी की तरफ से दो व्यक्ति उन्हें आते हुये दिखाई दिये अचानक सामने से पुलिस वालों को आता देखकर वह दोनों पीछे मुडकर तेजी से भागने लगे । इस पर पुलिस द्वारा एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर मंझा पश्चिमी तिराहे से करीब 50 मीटर की दूरी पर पश्चिमी मंझा रोड़ पर मौके पर ही अशोक पुत्र राजेन्द्र निवासी मंझा पूर्वी तथा ब्रजेश कुमार पुत्र मकरन्दलाल निवासी मोहल्ला मेवाती को पकड लिया उनकी तलाशी लेने पर अशोक से 800 ग्राम व ब्रजेश कुमार से 700 ग्राम भारी मात्रा में अफीम एक मोटरसाइकिल पेशन प्रो तथा दो मोबाइल बरामद किये गये। पूछताछ करने पर बताया कि अशोक के पिता राजेन्द्र के नाम अफीम करने का 10 एरी का लाईसेंस है अशोक उसकी रखवाली करता था उसी में से थोडी थोडी अफीम निकालकर बचाकर रखा था तथा तथा ब्रजेश के पास भी थोडी अफीम रखी थी जिससे दोनों अफीम मिलाकर फुटकर मे बेचने जा रहे थे। पुलिस ने मु0अ0सं0 320/2023 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजय राजपूत ने बताया कि पकडी गयी अवैध अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे डेढ करोड रुपये है।