- अल्हागंज। प्रार्थमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन बने मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जा रहा है। रोटी के दिन चावल परोसा जाता है। सप्ताह में मिलने वाला फल व दूध का वितरण का तो पता ही नही गुणवत्ता विहीन खाना खाकर छात्र छात्राएं ऊब चुके है। ऐसा कई महीनों से होता चला आ रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है ऐसा ही एक वीडियो वृहस्पतिवार को भी वायरल हुआ।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के अधिकार कानून के तहत दोपहर मे अलग-अलग दिनों के लिये बने मेन्यू के अनुसार खाना दिए जाने का प्रावधान है। गुरुवार के दिन दाल रोटी देने को सूची में शामिल किया गया है। लेकिन धर्मपुर पिडरिया प्रार्थमिक विद्यालय मे हमेशा चाबल ही बनाकर बच्चो को रोजाना परोसा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मे वृहस्पतिवार को भी चाबल सब्जी बच्चो को परोसी गयी। धर्मपुर पिडरिया प्रार्थमिक विद्यालय के ही एक अध्यापक द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बताया गया कि इस विद्यालय मे बच्चो को रौजाना चावलो से ही पेट भरना पड रहा है। महीनो से यहां रोटी बच्चो को प्राप्त नही हुई साथ ही यह भी बताया गया कि 155 बच्चो पर 20 किलो चावल की जगह मात्र आठ किलो चावल बनाकर बच्चो का पेट भरा दिया जाता है। जबकि उनके द्वारा आए दिन सोशल मीडिया पर सच्चाई सामने लाई जा रही है। पर कोई अधिकारी जांच करना नही चाहता।