Type Here to Get Search Results !





 




सुबह गर्रा घाट पर योगा शाम ढाई घाट पर स्वच्छता के साथ आरती

  • शाहजहाँपुर। जिला गंगा समिति द्वारा नमामि गंगे मिशन लाइफ योजना के अन्तर्गत समीर कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी-वन विभाग के निर्देशन में राजघाट (पंचमुखी) हनुमान मन्दिर पर गर्रा घाट पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगाचार्य विकास कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष-पतंजली योग समिति, शाहजहाँपुर व डाॅ. आषुतोश शुक्ला, महानगर अध्यक्ष, आरोग्य भारती ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण से शुभारंभ कर करें योग रहें निरोग का संदेश दिया तथा विभिन्न प्रकार के योगा-सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, बज्रासन, मण्डूकासन, शशांकासन, तितली आसन, कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, भुजंगासन, मरणासन आदि योग क्रियाओं के माध्यम से तन और मन को स्वस्थ रखने हेतु विस्तृत व्याख्यान दिया।
सायंकाल ढाई घाट, मिर्जापुर तट पर स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माँ गंगा के समीप की पूजन सामग्री, कपड़े, मूर्तियाँ, पाॅलीथीन आदि को नदी से निकालकर उसका उचित निस्तारण किया गया। तदोपरान्त सभी भक्तों ने भव्य गंगा आरती की तथा माँ गंगा को निर्मल व अविरल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम अन्तर्गत वन विभाग से तेजपाल दिवाकर (सर्वेयर), क्षेत्रीय वनाधिकारी आदित्य यादव, राकेश कुमार पांडेय प्रांतीय अधिकारी गंगा समग्र केशव पाण्डेय, रमेश कुमार, हरीलाल यादव वन दरोगा, मोहम्मद आज़ाद, नीशू शुक्ल, अजय शर्मा रोटरी क्लब, विनय कुमार सक्सेना जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे), स्वामी सोनू बाबा जी, प्रेमपाल सिंह अजीत सिंह आदि सम्मिलित होकर यह संदेश दिया कि नदियों की स्वच्छता के लिए घाटों की स्वच्छता अति महत्त्वपूर्ण है इसलिए सभी जल स्रोतों को बचाने के लिए हमें उनके तटों ब किनारों को साफ रखना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C