- अल्हागंज। कस्बे की शाखा बैक आफ बडौदा के एक कर्मचारी द्वारा एक दिव्यांग के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पीडित दिव्यांग ने शासन प्रशासन को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
दिव्यांग होना कोई अपराध नहीं है। यह प्रकृति की देन है। इसके लिए उन्हें अपमानित करने या धमकाने जैसे मामले में आरोपी को जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है। केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के अधिकार के प्रति संवेदनशील पहल की थी इसके मुताबिक दिव्यांगों को अपमानित करने, धमकी देने, पिटाई करने पर छह माह से पांच साल तक की सजा हो सकती है। राजपत्र में प्रकाशित दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 में इसे लेकर सख्त प्रावधान किए गए हैं। इसके लिए हर जिले में स्पेशल कोर्ट बनाए जाएंगे, जहां ऐसे मामलों का जल्द से जल्द निराकरण करने का प्रयास होता है। राजपत्र में प्रकाशित किए गए दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 में दिव्यांगों के अधिकारों व सामाजिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, इसमें सबसे अहम दिव्यांगों पर फब्तियां कसने या सार्वजनिक स्थानों पर अपमानित करने के उद्देश्य से धमकी देने को अपराध घोषित कर दिया गया था। साथ ही दिव्यांग को अपमानित करने के उद्देश्य से धक्का देना, मारपीट करना, जानबूझकर उसके साथ भोजन या पानी लेने से इनकार करने, दिव्यांग बच्चे व महिला के यौन शोषण, दिव्यांगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचाने पर सजा का प्रावधान किया गया था इसके बाद भी कुछ कर्मचारी व अधिकारी इससे बाज नही आते है /
कस्बे के मोहल्ला अधुई निवासी शिवकिशोर प्रजापति ने शासन व प्रशासन को भेजी शिकायत मे बताया कि वह मोहल्ला अधुई अल्हागंज जनपद शाहजहांपुर का मूल निवासी तथा राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांग मोर्चा पद पर रहकर दिव्यांगों की सेवा कर रहा है। वह एक पैर से दिव्यांग भी है 9 जून 2023 को वह किसी काम को लेकर बैंक आफ बडौदा शाखा अल्हागंज में गया जहां मौजूद कर्मचारी रामशंकर द्वारा उसको लगडा कहेकर संबोधित किया गया साथ ही अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया प्रजापति ने यह भी बताया कि कर्मचारी रामशंकर अल्हागंज के ही मूल निवासी है तथा 10 वर्षों से अल्हागंज शाखा मे ही तैनात है लोकल के होने के बजह से आए दिन किसी न किसी के साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करते रहते है। प्रजापति ने बैक कर्मचारी पर कार्यवाही करने की मांग की है।