- शाहजहांपुर। नगर वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधायें प्रदान किये जाने की दषा में नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से करने हेतु को नगर निगम कायार्लय में निगम के समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों, सफाई नायकों व सहायक सफाई नायकों के साथ महापौर अचर्ना वर्मा द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में महापौर द्वारा नगर क्षेत्र में प्रतिदिन रुप से नगर निगम टीम द्वारा की जाने वाली सफाई की स्थिति की जानकारी ली। इस मौके पर समस्त सफाई नायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन कराई जाने वाली सफाई की स्थिति के विशय में विस्तारपूवर्क अवगत कराया गया। इसके उपरान्त महापौर द्वारा नगरवासियों के स्वास्थ्य से सम्बन्धित सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नगर क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्य को व्यवस्थित रुप से कराये जाने तथा नियमित रुप से कराये जाने वाले सफाई कार्य को माइक्रो प्लान बनाकर कराये जाने के निर्देश दिये।
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकें, इसके लिये महापौर द्वारा स्वंय भी वाडर्वार सफाई की स्थिति का निरीक्षण करने के लिये कहा गया। संबन्धित को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में स्थित समस्त नालों की सफाई का कार्य बरसात से पूर्व अवष्य करा लें, जिससे कहीं पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही सफाई नायकों द्वारा नगरवासियों से यह अपील करने को कहा गया कि सभी लोग अपने-अपने घरों से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन गाड़ियों को ही दे। बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त द्वारा सभी सफाई नायकों व स्वच्छता टीम को नगर क्षेत्र को साफ रखने हेतु पूरी निश्ठा व ईमानदारी से कायर् करने को कहा गया। समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त रष्मि भारती, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य कर निधार्रण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, डिस्ट्रिक्ट कोडिर्नेटर विनय प्रताप सिंह, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, समस्त सफाई नायक व सहायक सफाई नायक उपस्थित रहें।