- शाहजहाँपुर। महापौर अचर्ना वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कायार्लय में जन सुनवाई दिवस कायर्क्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के जन-सामान्य द्वारा जन सुनवाई दिवस में सम्मलित होकर साफ सफाई, शुद्व पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दू, नाली निमार्ण एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी अपनी समस्याओं एवं षिकायतों को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं- शिकायतों को गंभीरतापूवर्क सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरतापूवर्क संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कमर्चारियों को निदेर्षित किया गया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये ससमय निस्तारण कराया जायें।
जन-सुनवाई दिवस में 10 समस्यायें शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर ही 02 समस्या/शिकायत का त्वरित निस्तारण किया गया। संबन्धित अधिकारियों व कमर्चारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण शीघ्र ही कराया जायें। समस्त नगरवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कायार्लय में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सक्रिय प्रतिभाग कर नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को जन-सुनवाई दिवस में रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। जन सुनवाई दिवस में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त रष्मि भारती, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य कर निधार्रण अधिकारी राकेष कुमार सोनकर, सहायक अभियंता सिविल विपुल कुमार एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी कमर्चारीगण तथा नगर के जन-सामान्य द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।