--शिकायत के बावजूद अधिकारी नही ले रहे संज्ञान
- शाहजहाँपुर/निगोही। कस्बे में अवैध शराब की बिक्री का खेल यूं ही नहीं चल रहा है। इस खेल में शराब रेट से अधिक दर पर बिक्री करना बड़ा कारण है। ओवररेट के इस खेल में लाखों रुपये के वारे न्यारे हो रहे हैं। इस खेल में ठेकेदार के साथ आबकारी अधिकारी, माफिया व सेल्समैन मस्त हैं। निगोही में ओवररेटिग का नेटवर्क अभी भी फल-फूल रहा है। इसका पहला कारण तस्करी तो दूसरा ओवररेटिग है।
आरोप है कि आबकारी अफसर माफियाओं के सामने घुटने टेक चुके है। यही वजह है कि निगोही क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के पव्वे से लेकर बोतल पर कई साल से ओवरेटिग का धंधा चल खुलेआम बेखौफ चल रहा है। हाल यह है कि प्रति बोतल, पव्वा, अद्द्धा पर 10 से 20 रुपये तक अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। इस पर अगर ग्राहक विरोध करता है तो शराब ठेकों पर तैनात सेल्समैन उनके साथ मारपीट तक कर देते हैं। गाली-गलौज व अभद्रता तो रोजमर्रा की बात है। एक दिन पहले निगोही के पुवायां रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर पव्वा खरीदने पर सेल्समैन ने दस रुपये व बोतल पर चालीस रुपये की अवैध वसूली की। विरोध पर ग्राहक को धमकाया गया। लोगों ने खुलकर आरोप लगाए थे कि आबकारी अधिकारियों की शह पर ही ओवररेट का धंधा चल रहा है।