--मंडलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये
- शाहजहांपुर। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्रभारी अधिकारियों, प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन हो। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की व्यय सीमा की निगरानी हेतु तैनात टीमें अपना कार्य प्रभावी रूप से करना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में वाहनों की चेकिंग तथा प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ायी जाये। अवैध मदिरा का विक्रय किसी भी दशा में न हो, इसके लिए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का कार्य एवं उनका प्रशिक्षण समय से पूर्ण किया जाये। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का गहनतापूर्णक परिक्षण करते हुए चिन्हीकरण का कार्य पूर्ण करने हेतु भी निर्देश दिए।
स्थानीय निकाय चुनाव में नियमानुसार परिवहन व्यवस्था रूट चार्ट के अनुसार पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिए। चुनाव से संबंधित शिकायतों का सम्यक एवं समयबद्ध निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाने के निर्देश भी मंडलायुक्त ने दिए। मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्र पर कोई असुविधा न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मतदान केंद्रों पर संभावित आकस्मिकताओ के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जाये। सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि सभी को पूर्णतया निष्पक्ष रहते हुये पूरी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराना है। उन्होने सोशल मीडिया पर कड़ी निगारानी रखने के निर्देश देते हुये कहा कि सोशल मीडिया भड़काऊ/आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) उमेश प्रताप सिंह , पुलिस अधीक्षक एस आनंद, मुख्य विकास अधिकारी , नगर आयुक्त, अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।