--97.5 अंक लाकर जिले में पहला, मंडल में दूसरा नम्बर व प्रदेश में पाया पांचवा स्थान
- शाहजहांपुर। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अनिकेत पांडेय ने जिले में पहला स्थान पाया है। उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया तथा मंडल में दूसरा एवं प्रदेश में पांचवा स्थान लाकर जनपद का नाम रोशन किया है। अनिकेत की सफलता से माता पिता की खुशी का ठिकाना नही है।
अनिकेत पांडेय ने बताया कि वह पीएचडी करके प्रोफेसर बनना चाहते है। अनिकेत ने संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ते है। वही मोहल्ला ताहवगंज निवासी अनिकेत के पिता रत्नेश पांडेय ने बताया वह खेती किसानी करते है। इसके साथ ही वह सिक्युरिटी गार्ड की भी नौकरी करते है। उन्होंने बताया कि अनिकेत के हाईस्कूल में 91.4 प्रतिशत नम्बर आये थे। अनिकेत के दो बड़े भाइयों में मधुकर पांडेय साफ्टवेयर इंजीनियर है। जो लखनऊ के गोमती नगर में आईपीएच टेक्नोलॉजी कम्पनी में कार्यरत है। तथा मधुवन पांडेय दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए आनर्स की पढ़ाई कर रहे है। मधुवन ने भी 2020 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाया था। रत्नेश पाण्डेय के तीनों बच्चे काफी होनहार है। तीनों बच्चों ने अपने माता पिता का मान बढ़ाया है।