- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल में प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाये साथ ही उन्होने भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जेल में मिलाई के लिये आने वाले लोगो को पर्ची देने हेतु लाइन की व्यवस्था करायी जाये। उन्होने जेल में बन्दियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी लेते हुये उनकी समस्याओं को ससमय निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मिलाई करने हेतु आने वाले लोगो की थैलों की जांच भी करायी जिसमें किसी भी तरह की प्रतिबन्धित सामग्री नही पायी गयी। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि मुलाकात स्थल पर भीड़ को व्यवस्थित रखें तथा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक मिजाजी लाल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।