आदर्श आचार सहिंता, कोविड गाइडलाइन व धारा 144 का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देशएनएसएमए संवाददाता,शाहजहाँपुर -18 अप्रैल 2023। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सन्दर्भ में आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में विभिन्न पदों हेतु व्यय सीमा का निर्धारण किया गया है और इसकी नियमित रूप से विभिन्न टीमों के माध्यम से निगरानी की जायेगी। इसलिए प्रचार प्रसार किये जाने, वाहनों के संचालन एवं सभा इत्यादि के आयोजन हेतु सक्षम स्तर से अनुमति अवश्य प्राप्त कर ली जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा व तहसील स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुमति की मूल प्रति सम्बंधित वाहन पर चस्पा अवश्य की जाये। बिना सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त किये प्रचार प्रसार, वाहन संचालन अथवा सभा इत्यादि का आयोजन पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी से कोविड प्रोटोकाल एवं धारा 144 के प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु भी कहा। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्काट की टीमे प्रतीक आवंटन के साथ ही क्रियाशील हो जायेगी। उन्होंने कहा कि बिना उचित प्रपत्रों के दो लाख की सीमा से अधिक नकद धनराशि का परिवहन प्रतिबंधित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 को समय अपराह्न 3ः00 बजे के पूर्व नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेगे। दिनांक 24 अप्रैल 2023 को समय अपराह्न 3ः00 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल नही हो सकेगें। उन्होने कहा है कि मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति सम्बन्धित तहसील में उपजिलाधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी ही जारी कर सकेगें। उन्होने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक,स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है।इसके उपरान्त सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम की ईवीएम मशीनों का प्रथम रैण्डेमाइजेशन सम्पन्न हुआ इस प्री रैण्डेमाइजेशन में 110 प्रतिशत मशीनों को अलग करते हुये सूची प्रकाशित की गयी जिसमें बीयू एवं सीयू का जोड़ा बनाया गया।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।