Type Here to Get Search Results !

सोशल मीडिया पर भी प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जायेगी -अपर जिलाधिकारी


 शाहजहाँपुर- 12.04.2023/ आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों, नामांकन एवं निर्वाचन प्रक्रिया तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के विषय में जानकारी देने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  संजय कुमार पांडे एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)  त्रिभुवन ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 9 अप्रैल 2023 को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने सभी को आदर्श आचार सहिंता के प्राविधानों के विषय मे बताते हुये कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि एफ0एस0टी0 टीमों का गठन करते हुए नियमित रूप से चेकिंग करायी जा रही है। इसके साथ ही अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने हेतु भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस पिकेट की तैनाती की गयी है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जायेगी एवं भ्रामक पोस्ट डालने वालों या माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।  

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जनपद में द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) द्वारा 16 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। दिनांक 17.04.2023 को निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ दिनांक 17.04.2023 से 24.04़.2023 तक पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा कराया जा सकेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 25.04.2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। अभ्यर्थन की वापसी दिनांक 27.04.2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक की जायेगी तथा प्रतीकों का आवंटन दिनांक 28.04.2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। मतदान दिनांक 11.05.2023 को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक कराया जायेगा। मतगणना दिनांक 13.05.2023 को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।नामांकन की प्रक्रिया के विषय में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि उम्मीदवारों को एक नया खाता खोलना अनिवार्य होगा जिसके माध्यम से वह चुनाव में किये जाने वाले सभी खर्च कर सकेगा। उन्होंने निर्वाचन हेतु अनुमन्य व्यय सीमा की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 242 मतदान केन्द्रों पर कुल 654 मतदेय स्थल हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 613221 मतदाता हैं।प्रेस वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री त्रिभुवन के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा किये गए प्रबंध के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को न फैलाएं। यदि कोई सूचना हो तो तत्काल कट्रोल रूम अथवा प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लायें। उन्होंने कहा प्रशासन पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल निर्वाचन कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C