- शाहजहाँपुर। जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आये मंत्री मत्स्य विभाग डा. संजय कुमार निषाद ने एक मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने मत्स्य विभाग के अन्तर्गत संचालित किसान क्रेडिट कार्ड एवं मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के स्वीकृति पत्र के लाभार्थियों को वितरित किये।
उन्होने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुसार सभी पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। मंत्री ने इस अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि मछुआ समुदाय के उत्थान के लिये सरकार लगातार प्रयासरत् है, और इसके लिये निरन्तर नई योजनाएं बनाते हुय उन्हे लागू कराया जा रहा है। उन्होने मछुआ समुदाय के प्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना एवं उनके शीघ्र निराकरण के लिये आश्वस्त भी किया। उन्होने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं की जानकारी भी दी। साथ ही स्वारोजगार की दिशा में सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के विषय में बताया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य, अमरेश कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।