- शाहजहांपुर। संविधान दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर के कैदियों ने संविधान की कसम खाकर आगे से अपराध ना करने का प्रण किया। संविधान दिवस के अवसर पर जिला कारागार में एक संविधान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जेल में बंद लगभग 17 सौ बंदियों ने एक साथ मिलकर जज के सामने हाथ उठाकर संविधान की कसम खाते हुए यह प्रण किया कि आगे से वह कभी भी कानून के विरुद्ध कोई काम नहीं करेंगे।
जेल में बंद बंदियों ने जेल के अधिकारियों और जज के सामने कसम खाते हुए यह भी प्रण किया कि वह सभी बंदी अब एक दूसरे से भाईचारा बढ़ाने की राह पर चलते हुए अपराध से तौबा कर लेंगे। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि आज संविधान दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर जेल में संविधान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जेल में बंद बंदियों ने संविधान की कसम खाते हुए यह प्रण किया कि आज से वह भाईचारा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और संविधान के विरुद्ध कोई भी काम नहीं करेंगे।