- शाहजहांपुर। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा व गुरु नानक जयन्ती के पावन अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी एक ओंकार साहिब, रक्शा साहिब द्वारा जेल में निरुद्ध सभी बंदियों को प्रसाद स्वरूप लड्डू भेंट किए गए। तथा 100 बुजुर्ग व गरीब बंदियों को गर्म कम्बल भेंट किए गए। उन्होंने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहांपुर आशुतोष तिवारी ने बंदियों को कम्बल व प्रसाद भेंट किया। उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकरियों की सराहना भी की साथ ही उन्होंने कहा जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के इस कारागार पर तैनाती के बाद से कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की तैनाती के बाद कारागार का वातावरण बहुत सकारात्मक हो गया है। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने गुरुद्वारा प्रबंधन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा बंदियों को आश्वस्त किया कि किसी बंदी को सर्दी से परेशान नहीं होने दिया जायेगा तथा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से सम्पर्क कर कम्बल व अन्य पहनने के गर्म कपड़ों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जायेगी। गुरुद्वारा कमेंटी के पदाधिकारियों ने आवश्यकता होने पर और भी कम्बल आदि उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कमेंटी के सन्त महेंद्र सिंह, माता प्रीतम कौर, सेवादार मलकीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसविन्दर सिंह, करनदीप सिंह, जश्नदीप सिंह, अंशदीप सिंह उपस्थित रहे।