Type Here to Get Search Results !





 




डीएम ने पुराने जिला अस्पताल में स्थापित हेल्थ एटीएम का आकस्मिक निरीक्षण किया


--हेल्थ एटीएम से संबंधित फ्लेक्स न लगवाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी का किया जवाब तलब

--हेल्थ एटीएम सेवा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु डीएम ने निर्देशित किया

  • शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को पुराने जिला अस्पताल में लगाए गए हेल्थ एटीएम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। पूर्व में कई बार निर्देशित किए जाने के बावजूद हेल्थ एटीएम से संबंधित फ्लेक्स एवं संकेतक न लगाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी का जवाब तलब किया। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को हेल्थ एटीएम सेवा का लाभ मिल सके, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम तक आने हेतु उचित स्थान पर फ्लेक्स एवं संकेतक लगाए जाए जिससे अधिक से अधिक लोग इसकी सुविधा ले सकें। जिलाधिकारी ने कोल्ड चेन, दवा वितरण कक्ष एवं टीकाकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया।



जिलाधिकारी ने बताया कि शासन आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु निरंतर प्रयास रत है एवं इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर जांच होने से शीघ्र इलाज कराकर व्यक्ति ठीक हो सकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है। हेल्थ एटीएम के माध्यम से सभी 32 पैरामीटर पर जांच हेतु सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना अति आवश्यक है। समय-समय पर स्क्रीनिंग जरुर करानी चाहिए, खासकर बुजुर्गाे को अपना ख्याल अवश्य रखना चहिए जिससे कि शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो और शरीर स्वस्थ रहें। शारीरिक जांचे होने से व्यक्ति गंभीर रोगों से बचाव कर सकता है। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोवीन इत्यादि के साथ ही अन्य स्वास्थ्य परीक्षण करके गंभीर रोग होने से पूर्व ही उसे पता लगाकर उससे बचा जा सकता है। इसी उद्देश्य से जनपद में हेल्थ एटीएम लगाये गये है। उन्होंने बताया कि इससे पहले ब्लड इत्यादि की जांच करवाने में समय तथा पैसा दोनों लगते थे परंतु जनपद में हेल्थ एटीएम आने से समय तथा पैसा दोनों बचेगा यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क है। जरूरतमंद लोग हेल्थ एटीएम पर आकर बिल्कुल निशुल्क अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गरीब कल्याण के लिए शासन और प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जो जरूरतमंद लोग पैसे के आभाव में अपना बेहतर इलाज नही करा पाते हैं, यह सुविधा उनके लिए वरदान साबित हो सकती है। हेल्थ एटीएम को तकनीक रूप से समझकर सही से उपयोग करने की जरुरत है। जिलाधिकारी नेे कहा कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना अत्यंत आवश्यक है तभी हेल्थ एटीएम को पूर्णतया उपयोगी बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C