- जलालाबाद। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना स्थल के लिए मंडी परिसर पहुंचे। मंडी में उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें मंडी परिषद के सचिव जगदीश वर्मा ने बताया कक्ष संख्या 11 और 12 में मत पेटियों का स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। जबकि टीन शेड संख्या चार में मतगणना का कार्य किया जाएगा और यही से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी । इस परिसर में नगर पालिका परिषद जलालाबाद एवं नगर पंचायत अल्लाहगंज की मतगणना की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ।शीघ्र ही इनके अधिग्रहण की सूचना जारी की जाएगी।
वहीं पुलिस ने भी चारों तरफ बेरिकेडिंग लगाए जाने का भी प्लान मंडी सचिव को बताया। उन्होंने कहा समय रहते सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बरखा सिंह, तहसीलदार चमन सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह, कोतवाल प्रवीण सोलंकी, नगरपालिका जलालाबाद के अधिशासी अधिकारी दयाशंकर वर्मा एवं मंडी परिषद के सचिव जगदीश वर्मा आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे।