Type Here to Get Search Results !





 




ट्रेन की चपेट में आने से 17 गौवंशीय पशुओं की मौत


 -प्रभारी निरीक्षक रौजा ने सभी मृत पशुओं को जेसीबी की मदद से गढ़वाया

--रौजा से अरविंद सक्सेना की रिपोर्ट
  • शाहजहांपुर। रविवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से 17 घुमन्तु गौवंशीय पशुओं की मौत हो गई। स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा मेमो देकर प्रभारी निरीक्षक रोजा को सूचित कराया गया। इतनी बड़ी संख्या में गोवंश है पशुओं के कट जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक रौजा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया फाटक के समीप दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पर बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक बैल समेत 16 गाय कट गई।

जिसकी सूचना स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा रोजा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रौजा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई उसके पश्चात नगर निगम की टीम व गौ रक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए। उप निरीक्षक नीरज सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से मृत गायों को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाल कर जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रालीओं में लादकर तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर दफनाया गया। मृत गायों को रेलवे ट्रैक से निकलवाने एवं उनका अंतिम संस्कार कराने में गौ रक्षक दल के सुशांत सिंह सोमवंशी का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C