- शाहजहांपुर। विकासखंड भावलखेड़ा के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहां की क्षेत्र पंचायत और प्रधानों को अपने अधिकार का ज्ञान होना चाहिए। यदि आप ठान लेंगे तो आप की बात को शासन प्रशासन को मानना ही पड़ेगा।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी ने अकेले ही शुरुआत की थी। आज हर देश में उनकी प्रतिमा लगी है सम्मान मिला है। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायतों ने कहा कि उनकी बात को ग्राम पंचायत में प्राथमिकता नहीं दी जाती ना ही उनकी बात को सुना जाता है। इस पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि आप पोस्ट कार्ड खरीद लो प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मुख्यमंत्री आदि को अपनी बात पोस्ट कार्ड के माध्यम से लगातार भेजते रहो। आखिर कभी ना कभी आपकी बात को प्राथमिकता मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे पढ़ा लिखा कर वकील बनाया समाज के लिए कुछ काम करना चाहता था और आज शाहजहांपुर के दिशा और दशा दोनों बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया उनका कहना था आम आदमी को लगकर टूटे-फूटे रोडो की मरम्मत करवानी चाहिए। जल निकासी का समुचित प्रबंध होना चाहिए रोड के ढलान का विशेष ध्यान रखें ताकि पानी रोड पर आने ना पाए और रोड ज्यादा समय तक चले। मंत्री ने इंग्लैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वह इंग्लैण्ड के एक गांव गए थे गांव के प्रमुख वार्ता के दौरान बताया की आरसीसी रोड की उम्र 20 वर्ष है। कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि इस पर पानी नहीं ठहरता है। लिहाजा रोड की उम्र लंबी होती हैं। बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शरद कुमार सिंह, नवनीत सिंह बाबी, सुरेंद्र मिश्रा, खंड विकास अधिकारी ऋषिकांत अहिरवार, संजीव सिंह, एपीओ बलविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।