- अल्हागंज। नगर पंचायत अल्हागंज की 80 फीसदी स्ट्रीट व सौलर लाइटें एक साल से खराब पड़ी हैं। इस कारण रात के समय नगर की गलियां पूरी तरह अंधकारमय रहती हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए NSMA ने अधिकारियों को लेटर भेजकर नगर पंचायत प्रांगण मे धरना देने की चेतावनी दी है।
रविवार को हुई राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ की बैठक में नगर की समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें मौजूद अमित वाजपेयी ने कहा कि नगर की प्रकाश व्यवस्था एक साल से खराब है। बाजार और रास्तों में अंधेरा छाए रहने से चोरी होने की आशंका बनी रहती है। नगर के अधिकतर कलवर्ट और नालियां बंद हैं, वार्डों में कूड़ा फैला हुआ है। लोगों को पहले सुविधा देने के बजाए नगर पंचायत लोगों से सिर्फ टैक्स ले रहा है। नगर का बाजार हो चाहे वार्ड हर जगह लगी सौलर लाइट खराब पडी है किसी मे बैटरा नही तो किसी मे सौलर लाइट नही किसी मे तो सिर्फ खम्भा ही बचा है। वही स्ट्रीट लाईटे भी ज्यादातर खराब है।नगर पंचायत द्वारा जनरेटर व्यवस्था दो से तीन घण्टे व मुश्किल चल रहा है। नगर की लाइट जाते ही प्रकाश व्यवस्था बंद हो जाती है। नगर मे सांडो से आऐ दिन हादसे हो रहे है अधेरे की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। श्री वाजपेयी सोशल मीडिया सहित नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को लेटर उनके व्हाट्सएप नम्बरों पर भेजकर मुख्य मार्गो चौराहों पर सोमवार शाम तक लाईटो को सही कराने का अनुरोध किया है प्रकाश व्यवस्था सही न होने पर मंगलवार को नगर पंचायत प्रांगण में मंगलवार को धरना देने की चेतावनी दी है।