Type Here to Get Search Results !





 




गांव-गांव जाकर धोखाधडी करके फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 3 गिरफ्तार


--फर्जी आधार कार्ड बनाने सम्बधी फर्जी प्रपत्र, मोहरे, उपकरण, 3 एण्ड्रायड मोबाइल, 6020 रूपये व 1 कार  बरामद --

  •  गढ़िया रंगीन-20 सितम्बर 2022(अनमोल यादव) गढियारंगीन पुलिस ने गांव-गांव जाकर धोखाधडी करके फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पृथ्वीपुर तिराहा पर करीब 3 बजे पुलिस ने नवीन शर्मा ,तिलकराज उर्फ विशाल व अखिलेश वर्मा को Maruti Suzuki Alto 800 lxi व फर्जी आधार कार्ड बनाने बाले फर्जी उपकरण 3  एण्ड्रायड मोबाईल,फर्जी मोहरे व 6020 रूपये के साथ गिरफ्तार किया।मौके से खुर्शीद नाम का व्यक्ति भागने मे सफल रहा। जिसके सम्बंध मे पुलिस ने मु0अ0सं0 425/2022  धारा 420/467/468/471/482 IPC पंजीकृत कर जेल भेज.दिया। एस ओ सुंदरलाल वर्मा ने बताया कि वह लोग वर्ष 2019 से  विभिन्न स्कूलो के प्रधानाचार्यो की व ग्राम पंचायत अधिकारी की फर्जी मोहरे बनवाकर अपने पास रखते थे तथा  आधार कार्ड  फर्जी बनाने के लिए कम्प्यूटर व अन्य उपरकण अपने पास रखते थे गांव-गांव जाकर आधार कार्ड बनाने सम्बन्धी  उपकरण  आल्टो गाडी से ले जाकर फर्जी फार्म भरकर उन पर विभिन्न स्कूलो व ग्राम पंचायत अधिकारी की फर्जी मोहरे लगाकर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर स्कैनर से कम्प्यूटर सिस्टम पर अपलोड करके जो रसीद निकलती है उस पर भी वह लोगो के द्वारा जिसका आधार कार्ड बनाया जाता है उसका भी फर्जी हस्ताक्षर वह लोगो द्वारा बनाया जाता है तथा रसीद पर भी  हस्ताक्षर वह लोग अपने फर्जी बनाकर आधार कार्ड बनवाने वालो को दी जाती है तथा जो आल्टो गाडी उन लोगो के पास मे है उस पर भी फर्जी नं0 प्लेट  लगी हुई है वह लोग फर्जी नं0 प्लेट लगाकर गाव गाव फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए जाते है जिससे वह। लोग पकडे ना जा सके फर्जी आधार कार्ड बनाने से काफी कमाई होती है उन्हे होती थी। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड प्रिन्टर, की बोर्ड, माउस, मानीटर, आई स्केन , फिगर प्रिन्ट, स्केनर, पावर बोर्ड, फ्लैश लाइट ,वैव कैमरा, हब मोबाइल, चार्जर पावर केबल , प्रिन्टर केबल  GPS  डिवाइस CPU, इनवेटर व बैटरा,फर्जी 7 मोहरे व 6 आधार कार्ड बने हुए प्रिन्टर से निकली हुई रसीदे  व आधार कार्ड बनाने सम्बन्धी भरे हुए 13 फार्म  ,1 जन्म प्रमाण पत्र form व आखे फोटो पेपर, 38 ब्लैक form इंकपैड . 1 नीला पेन व एक  लाल रंग का पेन 3  मोबाइल फोन जिसमे 2 अदद VIVO कम्पनी के एण्ड्रायड मोबाइल तथा 1 मोबाइल TECNO MADE INDIA -  एण्ड्रायड व बरादम  कुल 6020 रूपये/- एक  Maruti Suzuki alto 800 lxi जिसका चेसिस नं0 MA3EUA61500215767 तथा इंजन नंम्बर F88N5003739 है मारूती सुजुकी सफेद रंग बरामद किया गया तीनो को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C