- शाहजहांपुर। श्रीगणेश पूजन व शोभायात्रा के साथ खिरनीबाग में श्रीरामलीला मेला का शुभारंभ हो जाएगा। श्रीगणेश शोभायात्रा शुक्रवार को गांधीगंज से प्रारंभ होगी जो खिरनीबाग रामलीला मैदान पहुंचेगी जहां हवन/ मंच पूजन के साथ मेले का शुभारंभ हो जाएगा। खिरनी बाग रामलीला मैदान में भव्य दुकाने एवं झूले इत्यादि स्टाल सजाने लगे हैं। मेले की तैयारी जोर शोर के साथ आरंभ हो चुकी है। कलाकार विगत एक माह से अपनी अभिनय कला को निखारने के लिए पसीना बहा रहे है। एक एक लीला की कई कई बार रिहर्सल की जा रही है।
आयोजन कमेटी के सभी सदस्य मेले को व्यवस्थित, भव्य एवं सुंदर बनाने के लिए अपनी पूरी सामर्थ और दल बल के साथ आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं। आयोजन रामलीला समिति के संरक्षक वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, अध्यक्ष निर्भय चंद्र सेठ की निगरानी एवं उनके मार्गदर्शन में मेले की तैयारियों को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए मेला सचिव नरेंद्र गुरु, मेला प्रबंधक नीरज बाजपेई, राम मोहन वर्मा, अजय अग्रवाल, राजीव कपूर आदि अपनी पूरी टीम के साथ मेले को सफल बनाने हेतु पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए है।