Type Here to Get Search Results !





 




ठेकेदार गाड़ियों में 02 दिन के भीतर लगवाये जीपीएस : डीएम


  • शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राशन वितरण एवं घटतौली की शिकायतों के सम्बन्ध में समिति के सदस्यों एवं ठेकेदारों के साथ गहन चर्चा की। उन्होने कहा कि राशन में घटतौली बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी को पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का कार्य कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने बताया कि सबसे अधिक शिकायतें विकास खण्ड ददरौल, मदनापुर, निगोही, कटरा अदि से प्राप्त हुई है।

उन्होने कहा कि राशन वितरण की शिकायतों को लेकर प्रशासन सजग है लगातार घटतौली की आ रही शिकायतों की जांच की जा रही है, यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि गरीबों को दिये जाने वाले राशन में भ्रष्टाचार करने वालो का बख्शा नही जायेगा। बैठक के दौरान मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये कहा कि कई अपात्र कार्डो को निरस्त करने के बाद भी अपात्र राशन कार्ड धारक पुनः अपना पंजीकरण करवाकर राशन की सुबिधा का लाभ लेने लगते है जिसे लेकर जिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर से कहा कि वह राशन कार्ड पंजीकरण पोर्टल पर अपात्र कार्ड धारक के पुनः पंजीकरण को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव बनाकर भेजे जिससे की पोर्टल में सुधार किया जा सके। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि राशन के परिवहन में प्रयोग की जाने वाली सभी गाड़ियों में जी.पी.एस. लगवाया जाये, जिन ठेकेदारों की गाड़ियों में अभी तक जी.पी.एस. नही लगवाया गया है उन्हे 02 दिन के भीतर जी.पी.एस. लगवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में मिड डे मिल में बनने वाले भोजन में प्रयोग किये जाने वाले चावल की गुणवत्ता की जांच कर अवगत करायें साथ ही मिड डे मिल में दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरी उपाध्याय, कृषि अधिकारी सतीश पाठक, सहित अन्य अधिकारी व सतर्कता समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C