-डीएम ने गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के भी दिये निर्देश
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त सेवाओं की एक-एक करके समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि लाभार्थी परक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, आदि से सम्बन्धित लम्बित भुगतान शीघ्र कराना सुनश्चित करें।
जननी सुरक्षा योजना में अधिक भुगतान लाम्बित होने पर डी.सी.पी.एम. को निर्देशित किया कि एक सप्ताह मे लम्बित भुगतान सुनिश्चित करायें अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की धीमी प्रगति पर एमओआईसी कलान को चेतावनी देते हुये सुधार के निर्देश दिये। परिवार नियोजन सेवाओं मे कलान, आई.यू.सी.डी. में निगोही, एच.आई.एम.एस. मे कलान की सबसे खराब प्रगति पर सुधार के निर्देश दिये। नियमित टीकाकरण में शिथिल पर्यवेक्षण होने पर एम.ओ.आई.सी. खुटार को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एचआईएमएस पोर्टल पर लम्बित फीडिंग के कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये, उन्होने कहा कि फीडिंग कार्य में लापरवाही करने वाले ऑपरेटरों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अन्तर्गत भी प्रभावी निरीक्षण एवं कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। नियमित टीकाकरण में शाहजहाँपुर नगरीय क्षेत्र की खराब स्थिति पर निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाते हुये नियमित टीकाकरण से सभी लाभार्थियों को अच्छादित करना सुनिश्चित करें। आशा कार्यकत्रियों द्वारा नवजात बच्चों की स्क्रीनिंग कर जन्मजात दोषो के चिन्हीकरण हेतु ग्रह भ्रमण बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। बैठक के दौरान टीएसयू संस्था द्वारा कम्यूनिटी आउटरीच प्रोग्राम, नर्स मेन्टर एवं परिवार नियोजन के सम्बन्ध मे संचालित गतिविधियों के विषय में जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.के. वर्मा, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं एमओआईसी उपस्थित रहे।