- अल्हागंज। नगर पंचायत चुनाव पर मतदाता चुनावी रंग में रंगने लगे हैं। कुछ दिन बाद चुनाव प्रचार रोचक दौर में पहुंच जाऐगा प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी का गणित बना रहे हैं। प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांग रहे है इस दौरान बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद ले रहे है।
भावी प्रत्याशी शिवकिशोर प्रजापति ने चुनाव प्रचार की शुरुआत मंगलवार को नर्मदेश्वर भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर गांव इस्लामगंज से शुरूआत कर दी थीई। उसी क्रम मे आज बुधवार को घर के बाहर एकत्रित कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ वह प्रचार के लिए निकले। सबसे पहले उनका काफिला गांव मंझा पहुंचा, साथ में मुस्लिम समुदाय के लोग भी एकत्रित थे। प्रत्याशी ने बुजुर्गों के पैर छुए और आशीर्वाद मांगा। कुछ लोगों ने समस्याएं भी बताईं। प्रत्याशी ने ग्रामीणों और समर्थकों के साथ पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों से वोट मांगे। गांव के ही रघुनंदन ने उनको वोट से लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। गांव की गरीब बुजुर्ग महिला रामवती ने प्रत्याशी से अपनी पेंशन बनवाने का अनुरोध किया, जिसके जवाब में प्रत्याशी ने वादा किया कि वह हमेशा गरीबों के साथ है चुनाव जीतने के बाद लोगों के कार्य और समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर और भी ज्यादा पूर्ण कराए जाएंगे। बस आप सभी इस समय मुझे अपना कीमती वोट दीजिए। गरीब महिला के कागज लेकर पेशन की शुरुआत भी कर दी।