Type Here to Get Search Results !





 




रिटायरमेंट के एक दिन पहले सीएमओ ने कर डाले ताबड़तोड़ तबादले


--आशा एएनएम की प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया ठेकेदारों को

  • शाहजहांपुर। कोरोना काल के दौरान आई धनराशि के दुरुपयोग का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था की पूर्व सीएमओ ने जाते जाते रिटायरमेंट के एक दिन पहले अच्छे पद रेवड़ियों की तरह बांट दिए। रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले तबादला नीति को दरकिनार कर थोक के भाव में स्थानांतरण कर डाले।

पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम ने डॉक्टर लईक अहमद को डिप्टी सीएमओ आरसीएच बना दिया। डॉक्टर मनोज मिश्र को अर्बन नोडल पद से हटा कर वहां डॉक्टर रोहतास को नोडल बना दिया। कलान के डॉक्टर दिनेश को पुवायां का प्रभारी बनाकर भेज दिया।वही मिर्जापुर में तैनात डॉक्टर आरेंद्र को कलान का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनाए जाने का ऑर्डर कर डाला। इससे पहले भी तमाम डॉक्टरों के ट्रांसफर नीति विरुद्ध किए जिसका मामला कोर्ट तक में जा चुका है। वही एक नॉन मेडिकल सुपरवाइजर के ज्वाइन करने के दो दिन बाद ही उसका ट्रांसफर करने के बाद कर्मचारियों में रोष पनप गया। वहीं सूत्रों की माने तो जाते जाते सीएमओ ने आशा एएनएम की कोविड प्रोत्साहन राशि को बजट को दूसरी मद में डालकर ठेकेदारों का पेमेंट कर दिय।जिससे हजारों आशा बहुओं और एएनएम को उनकी मेहनत का पैसा नही मिल पाया है। मामले की शिकायत मिशन निदेशक से की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C