भाद्र महीने की अष्टमी को मनाया जाता है नंदलाल का जन्मोत्सव
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर करें शुभ मुहूर्त में पूजा
ज्योतिषाचार्य पंडित अजय तैलंग ने बताया कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस दिन 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। जन्माष्टमी पर शुभ उदय तिथि 19 अगस्त को ही है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन अष्टमी की शुभ बेला और रात को रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी बनेगा। इस योग में पूजा व्रत करने से साधक को लाभ मिलेगा।
जन्माष्टमी तिथि- 18 अगस्त और 19 अगस्त 2022अष्टमी तिथि आरंभ- गुरुवार 18 अगस्त रात्रि 09: 21 सेअष्टमी तिथि समाप्त- शुक्रवार 19 अगस्त रात्रि 10:59 तकअभिजीत मुहूर्त- 12:05 -12:56 तकवृद्धि योग- बुधवार 17 अगस्त दोपहर 08:56 – गुरुवार 18 अगस्त रात्रि 0841 तक
इस तरह करें पूजन
ज्योतिषाचार्य पंडित अजय कुमार तैलंग के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का शृंगार करने के बाद उन्हें अष्टगंध चंदन और रोली का तिलक लगाएं। इसके बाद उनको माखन, मिश्री और अन्य भोग अर्पित करें। भोग अर्पित करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण के मंत्रों का जाप करें।
हाथ में फूल और चावल लेकर भगवान श्रीकृष्ण का आह्वान करें। इसके अलावा उनका पंचामृत से अभिषेक करें। पंचामृत में तुलसी जरूर डालें। इस दिन भगवान को धनिया की पंजीरी का भोग भी अर्पित करें।
भगवान के जन्म का मनाया जाएगा 5248वां वर्ष