- शाहजहांपुर। सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे फर्रुखाबाद कटरा स्टेट हाईवे पर ग्राम दहेना के सामने एक सड़क हादसा हो गया।जिससे एक कांवरिया प्रदीप पुत्र राजेंद्र (32) निवासी मेहरपुर सेजू फतेहगढ़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अनमोल पुत्र राज कुमार (28) निवासी याकूब गंज फर्रुखाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आल्लाहगंज में प्राथमिक उपचार के बाद फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने चालक व डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार अनमोल व प्रदीप गोला गोकरण नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे।तभी ग्राम दहेना के निकट अल्लाहगंज की तरफ से आ रही फलों से भरे डीसीएम चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर उसने उल्टी साइड में जाकर मारी। ग्रामीणों के अनुसार डीसीएम का चालक शराब के नशे में था।ग्रामीणों ने डीसीएम चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चालक व डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। वही मौके पर पहुंचे कोतवाल प्रदीप शेरावत ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल अनमोल पुत्र राजकुमार को गंभीर हालत में फर्रुखाबाद अस्पताल रेफर किया गया है। वही कावड़ियों कि दुर्घटना के समय राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। जब से कावड़ यात्रा शुरू हुई है तब से फर्रुखाबाद से स्टेट हाईवे जाने वाले पर अब तक एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है।