- शाहजहांपुर - 16 अगस्त 2022(अमित वाजपेयी). जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अमर शहीद ठा. रोशन सिंह की जन्म स्थली नवादा दरोबस्त पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायकों में से एक ठाकुर रोशन सिंह हैं जिनका भारत की आजादी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के ग्राम नवादा दरोवस्त में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
डीएम ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र बलिदानी वीरों को अत्यंत श्रृद्धा एवं आदर के साथ स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद कर रहा है। उन्होंने अमर शहीद ठा. रोशन सिंह के परिजनों महेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रियांशु सिंह, क्षिप्रा सिंह को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गांव बहुत ही भाग्यशाली है जहां ठाकुर रोशन सिंह जैसे वीर सपूत ने जन्म लिया। पूरे विश्व में इस गांव को ठाकुर रोशन सिंह जी के महान बलिदान की वजह से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि युवावस्था में ही देश के लिए बलिदान देने का जज्बा रखने वाले ठाकुर रोशन ने भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में अपने देश प्रेम की भावना से जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा अवगत करायी गई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की घोषणा भी की। जिसमे पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की तैनाती, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के नियमित संचालन की व्यवस्था, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सकों की तैनाती आदि शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी, उपजिलाधिकारी तिलहर राशी कृष्णा, पुलिस क्षेत्राधिकारी बी. एस. वीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी अजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारी, स्कूल के छात्र एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।