--पुलिस गस्त की चर्चाएं कस्बे में रही पूरे दिन--
- अल्हागंज। रविवार की सुबह कस्बे के बस स्टेशन के दूसरे गेट के पास नाले में युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। कुछ घण्टों बाद फोटो वायरल होने के बाद शव की पहचान राजू पुत्र धर्मेंद्र कश्यप के रूप मे हुई लोगो को आशंका हो रही थी कि युवक की हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नल पर हाथ धोने पहुचे एक व्यक्ति ने नाले में शव को पड़ा हुआ देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया जब तक काफी भीडभाड एकत्र हो गयी और शव की सूचना आग की तरह फहल गयी। मृतक की शिनाख्त न होने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद शव की शिनाख्त राजू पुत्र धर्मेंद्र उम्र 16 वर्ष इस्लामगंज के रूप मे हुई। सूचना पाकर पहुचे पिता धर्मेंद्र का रो रो कर बुरा हाल था उनके द्वारा पुलिस को दीई तहरीर मे उन्होंने बताया कि उसका पुत्र 22 जुलाई की रात्रि 10 बजे दिल्ली से रोडवेज बस पर बैठकर आया था और उसी दिन से वह घर पर नहीं आया शनिवार की रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर शव को बस स्टेशन के दूसरे गेट के नाले मे डाल दिया। उसके पुत्र के गर्दन व हाथ पैर की उगलियों मे चोटे पायी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पडताल शुरू कर दी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
--पुलिस गस्त की चर्चाएं रही गरम--
नाले मे शव मिलने के बाद पुलिस गस्त की चर्चाएं नगर मे गरम रही लोगो मे चर्चाएं रही कावडिय़ों के मेले के कारण बस स्टेशन तिराहे पर पुलिस गस्त रहती है। वही बस स्टेशन के निकट ही थाना है ऐसे मे शव को नाले मे फैकना पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल उठ रहे है।