--गंदगी वपाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी का अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश
--संविलियन विद्यालय ददरौल में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाए ठीक ना पाये जाने पर जताई नाराजगी
- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने संविलियन विद्यालय ददरौल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनेक कमियां पाई गई।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय ददरौल में साफ सफाई व्यवस्था, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता तथा शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था आदि को चेक किया। निरीक्षण में साफ सफाई की व्यवस्था बहुत ही खराब पाई गई। विद्यालय में लगा हुआ हैंडपंप खराब पाया गया तथा बच्चों के लिए बनाए गए शौचालयों में भी गंदगी व्याप्त थी। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित कर्मचारी को साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया तथा साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खण्ड शिक्षा अधिकारी ददरौल का अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को संबंधित ग्राम प्रधान एवं इंचार्ज प्रधान अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय ददरौल में खराब हैंडपंप को सही करावाकर अवगत कराए।