--कस्बे में एसडीएम की देखरेख में हटाया गया अवैध अतिक्रमण--
अल्हागंज। सरकार के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने के क्रम में बुधवार को कस्बे में एसडीएम की देखरेख में बुलडोजर चला जिसमें लगभग 40 अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए गए दरअसल आपको बता दें कि लगभग एक सप्ताह पूर्व कस्बा के मुख्य मार्ग बाजार से अतिक्रमण को खाली करने के आदेश दिये थे अतिक्रमण हटाने के अलावा नाप कर निशान भी लगाए गये।
एक सप्ताह पूर्व चिन्हाकन के बाद लोगों को खुद ही अवैध अतिक्रमण हटाने का मौका दिया गया था। लेकिन कुछ लोगो ने तो स्वयं हटा लिया कुछ चबूतरे अतिक्रमण नहीं हटाये थे। बुधवार को एसडीएम जलालाबाद बरखा सिंह, अधिशासी अधिकारी दयाशंकर वर्मा, थानाध्यक्ष प्रदीप सहरावत पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नायब तहसील ,जेई,लेखपाल के साथ नगर पंचायत प्रशासन जेसीबी लेकर कस्बे में पहुंचे और खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए। कस्बें के बस स्टेशन से बुलडोजर गरजता देख किसी ने अपना टीन शेड हटाया ,तो कोई अपनी पटिया तोड़ने में जुटा रहा। एसडीएम ने बस स्टेशन से जेसीबी लगवा कर अवैध निर्माण ढहाना शुरू किया। जिससे कस्बे में व्यापारी तथा दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।हा कुछ जगह पंक्षपात का भी असर देखने को मिला प्रशासन ने संडक के बीच से लगभग 45 फिट खाली करने के लिए चबूतरे तोडे व दुकानों में निशान लगाकर उन्हें चिन्हित कर चैतावनी दी गयी।