- शाहजहांपुर। न्यायपीठ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमितेश द्विवेदी,एवं सदस्य गण राम औतार त्रिपाठी, मुनीश सिंह परिहार (एडवोकेट) संध्या सक्सेना ने जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों की देखरेख एवं संरक्षण में रह रहे 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं उनकी प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार आदि के संबंध में उनकी समस्याओं को 9:05 2022 को जिला कारागार में जाकर देखा गया था,
जहां पर पाया गया कि बच्चों के पास यद्यपि सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध थी। फिर भी न्यायपीठ बाल कल्याण समिति द्वारा 15 बच्चों के लिए अतिरिक्त सुविधा दिए जाने हेतु प्रत्येक बच्चे को स्कूल बैग, कापी, किताबें, चार्ट, रबर, कटर, पेंसिल, कलम आदि पठन- पाठन की सामग्री दिए जाने का निश्चय कर यह समस्त सामग्री अधीक्षक जिला कारागार डॉ. बी.डी. पांडे एवं जेलर राजेश कुमार राय को इस आशय से उपलब्ध कराईं गयी कि वह सभी पठन-पाठन की सामग्री संबंधित बच्चों को वितरित करना सुनिश्चित करें।