- अल्हागंज। कस्बें की बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के कर्मचारी ने ग्राहक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बैक के ही कर्मचारी से छेड़छाड़ लगवाने तक की धमकी दे डाली। पीडित ग्राहक ने बैक अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन से शिकायत की है।
कस्बें के निवासी अभय मिश्रा उर्फ भानू पुत्र रामलखन मिश्रा ने बैक अधिकारियों को भेजी गयी शिकायत मे बताया कि उसका एकाउंट बैक आफ बडौदा की शाखा अल्हागंज (IFSC-BARB0ALLHG) मे मै०भानू ट्रेडर्स चालू खाता सं०08280200000216 पिछले कई वर्षों से चल रहा है। वह 2 मई 2022 को लगभग 10.20 बजे खाते में 2 लाख 25 हजार रूपये जमा करने गया था। कैशियर निशा के द्वारा 10 हजार रूपये जोकि 20 के नोट व 5 नोट 100 के जो थोडे फटे थे वापस कर दिये जब उसने कारण पूछा तो निशा के साथ कर्मचारी रामशंकर द्वारा जोर जोर से चिल्लाते हुए कहा गया कि यह रूपये जमा नहीं होगे। बैंक से निकल जाओ अभय नगर का सम्मानित व्यक्ति होने के साथ साथ वैक का सम्मानित ग्राहक भी था सभी के सामने उसका अपमान करना उसे अच्छा नहीं लगा। इसलिए उसके द्वारा शिकायत की गयी वही पुलिस प्रशासन को भेजी गयी शिकायत मे अभय ने बताया कि वह जब 4 मई 2022 को पुन: पैसे जमा करने गया तो बैक कर्मचारी पोखरमल यादव ने उससे अभद्रता करते हुए बैक कर्मचारी ही द्वारा छेड़छाड़ का मुकदमा लिखवाने की धमकी दे डाली। जिसके बाद अभय ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गयी।
उधर अभय मिश्रा ने मीडिया को बताया कि बैक कर्मचारी रामशंकर अल्हागंज के ही मूल निवासी है और वर्षों से इसी शाखा मे नोकरी करते है। यह लोकल के होने के कारण सभी ग्राहको से आऐ दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते है। इनकी भाषा शैली के चक्कर मे ही कई सम्मानित ग्राहको ने बैंक जाना बंद कर दिया। तीनो कर्मचारियों द्वारा की गयी अभद्रता से वह काफी परेशान है। इसलिए वह अपना चालू व वचत खाता अन्य शाखा में ट्रासफर करवाना चाहता है। साथ ही बैक कर्मचारियों पर भी कार्यवाही चाहता है।