-25 फरवरी से दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी श्रीराम कथा
--संत विजय कौशल महाराज जी के श्रीमुख से होगी श्रीराम कथा
- शाहजहांपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के साथ साथ मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद का 3 मार्च को 75 वां जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मुमुक्षु संकुल में 25 मार्च से मुमुक्षु महोत्सव भी मनाया जा रहा है। जिसको लेकर बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने एसएस कालेज में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने राममंदिर को लेकर अपने संघर्ष के बारे अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राम के नाम को ही सत्य माना गया। इसलिए मुमुक्षु महोत्सव में श्रीराम की भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ विभिन्न सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 25 फरवरी से 3 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया समापन वाले दिन 75 ब्राह्मण कन्याओं का सम्मान किया जाएगा। जिले के मंदिर मठो के संतों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रेसवार्ता में एसएस कालेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल, एसएस ला कॉलेज और एसएस कालेज की प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, एसएस लॉ कॉलेज के प्राचार्य आदि अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।