Type Here to Get Search Results !

बदहाल बस स्टैंड न पीने का पानी है न यात्रियों के बैठने का इंतजाम, जगह-जगह लगे कचरे के ढ़ेर बसों का आना जाना भी बंद


-NSM एसोशिएशन ने बस स्टेशन की व्यस्थाओं को ठीक कराने व बसों को स्टेशन प्रांगण में चालू कराने की मांग---

  • अल्हागंज। कस्बें का  बस स्टैंड का हाल करीब 20 बर्षो से बेहाल है। बस स्टैंड में न यात्रियों के बैठने के लिए माकूल इंतजाम है और न ही पीने के लिए शुद्ध पानी। हालात तो यह हैं कि बस स्टैंड परिसर के आसपास और भीतर जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हैं। जिसकी दुर्गंध से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। बस स्टैंड के बाहर से सेकडों बसे गुजरती है। लेकिन उन्हें बस स्टेशन प्रांगण मे नहीं ले जाया जाता है। 

तिराहे पर ही रोडवेज बसे चलते चलते सवारियों कों बैठा लेती है। जो किसी भी अनहोनी को दावत देती रहती है। क्षेत्रीय लोगो के द्वारा कई बार इसकी शिकायतें की गयी पर प्रशासन की लापरवाही के कारण आज भी बसों को प्रांगण में नहीं ले जाया जा रहा है। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के नगर ईकाई द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कस्बें के बस स्टेशन की व्यवस्थाओं की ठीक कराने के साथ साथ अल्हागंज स्टेशन से गुजरने बाली सभी बसों को स्टेशन प्रागण से ही गुजरने की मिंग की गयी। 

-----------

रात में छलकते हैं जाम- शाम ढ़लते ही बस स्टैंड परिसर में आवारा तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। यात्री इसकी वजह से बस स्टेशन प्रांगण में जाना भी उचित नहीं समझते बस स्टेशन मात्र खुरापातियों का अण्डा बन कर रहे गया है। 

------------

नपा के द्वारा बनाया गया सुलभं शौचालय भी अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। गंदगी की भरमार हो गयी है गेट सीटै भी टूट चुकी है। अंदर गंदगी के कारण लोग बाहर की गंदगी फैला रहे है। 


कस्बें के बस स्टेशन की दुर्दशा बहुत खराब है नेता हो चाहे प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे है। बस स्टेशन के बाहर ही बसे चलते चलते सवारियों को बैठा लेती है एसोशिएशन की तरफ से जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत भेजी गयी है। कार्यवाही नहीं होती तो जनता की सुविधाओं के लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाऐगा- अमित वाजपेयी अध्यक्ष राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ 

---------

अल्हागंज क्षेत्र की जनता के लिए सबसें बडी समस्या है तो कस्बें का बस स्टेशन यहां कोई सुविधा न होने के कारण न बसे अंदर जाती है और न ही यहां कोई कर्मचारी जो बसों की जानकारी दे सके बैठने की भी कोई व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी जबकि इस रूट से दिल्ली उत्तराखंड बेबर आगरा सहित तमाम जगाहों के लिए बसे निकलती है। कस्बें का बस स्टेशन सिर्फ नाम का बस स्टेशन- सगीर अहमद पूर्व चेयरमैन

सबसे बडी समस्या यहां दिव्यागों के लिए है जो चलती बसों मे बैठना पडता है और खडें खडे सफर भी करना होता है। अगर बसें प्रांगण मे जाने लगे तो दिव्यांग आराम से बस मे चढ सके बस का इंतजार भी खडें रहकर करना होता है। बस स्टेशन में कोई भी सुविधा नहीं- शिवकिशोर प्रजापति दिव्यांग



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C