शाहजहांपुर/अल्हागंज। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ संस्था की कस्बे के कार्यालय में हुई बैठक में संस्था के त्यौहार माह में होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई । और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया चार पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर ऊनका संस्था मे स्वागत किया गया।
सोमवार को कस्बे के आजाद नगर स्थित मुख्य कार्यालय पर समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ बैठक संरक्षक राम लखन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक मे त्यौहारो पर संस्था के होने बाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी। एंव संस्था के प्रति लगाव और लगन को देखते हुए पवन तिवारी गोपाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी, डाक्टर विमल राठौर को जिला सचिव, अमरेश कुमार वर्मा को तहसील उपाध्यक्ष ग्रामीण, शिवम गुप्ता को नगर सहमंत्री पद पर नियुक्ति पत्र देकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। संरक्षक अध्यापक रामलखन मिश्र ने बताया कि एन एस एम ए संस्था जिस तरीके से पूरी मेहनत और लगन के साथ समाज सेवा के कार्यों में लगी हुई है, उससे प्रेरित होकर और भी कई समाजसेवी इस संस्था से जुड़ के समाज सेवा के कार्य करना चाहते हैं। समाज सेवियों के इस संस्था से जुड़ने से संस्था के कार्यों को और भी गति व मजबूती मिलेगी। अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने सभी संस्था में जुड़े नए सदस्य को बधाई दी और कहा कि नए नए सदस्य के जुड़ने से एन एस एम एसोशियशन संस्था को मजबूती मिलेगी। बैठक में संस्था के आगे होने वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने मीटिंग में दिए गए सभी के सुझावों को सराहा और कहा कि संस्था इन सुझावों पर आने वाले समय में कार्य करेगी। महासचिव श्याम सुंदर शुक्ला ने संस्था साथ जुड़े सभी नए सदस्यों को बधाई दी और कहा कि हमारी संस्था की टीम दिन पर दिन मजबूत हो रही है। हम सब साथ मिलकर हर लक्ष्य को हासिल कर सकते है। प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर पवन तिवारी गोपाल ने कहा कि मैं आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे आज बड़ी जिम्मेदारी से नवाज़ा गया है। इस मौके पर सभी नए सदस्यों ने उन्हें संस्था में जोड़ने के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके अमित वाजपेयी, रामलखन मिश्र,श्याम सुंदर शुक्ला, शिव किशोर प्रजापति, ध्रुव कुशवाह, देशराज कश्यप,समीर खान, तेजपाल यादव, अतीक खां, विचित्र वीर सिंह, चंद्र मोहन, राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।