- शाहजहांपुर। छावनी परिषद स्थित स्कूल नालंदा एक्सीलेंस के छात्रों से फीस ड्रेस एवं किताबों के नाम पर अवैध पैसों की वसूली के संबंध में छात्र एवं छात्राओं ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दें की नालंदा स्कूल के वर्ष 2021-2022 में सभी छात्र-छात्राओं से फीस ड्रेस एवं किताबों के नाम पर 9वी क्लास में 3400 और 10वी क्लास में 3450 रुपए लिए गए थे। जबकि इस स्कूल में कोई भी फीस नहीं पड़ती है। क्योंकि यह एक सरकारी स्कूल है सभी छात्रों को नालंदा स्कूल के स्थान पर शिशु नारी शिक्षा निकेतन ने एडमिशन करा दिया तथा पेपर के समय बताया गया कि हम नालंदा स्कूल के नहीं शिशु नारी के हाई स्कूल के छात्र हैं। उपस्थित छात्र एवं छात्राओं ने उपरोक्त विद्यालय नालंदा एक्सीलेंस पर उचित कार्रवाई कर फीस दिलवाई जाने की कलेक्ट्रेट में जाकर मांग की।